पौड़ी : जिले के धुमाकोट इलाके में भौन-धुमाकोट मार्ग पर राजकीय इंटर कॉलेज तितली के समीप एक कार के अनियंत्रित होकर खेतों में गिरने से एक फार्मासिस्ट की मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रामनगर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आयुर्वेदिक अस्पताल भौन में तैनात फार्मासिस्ट पनियाला (रामोली) टिहरी निवासी विपिन लाल सौनी (27) पुत्र मणिक लाल अपने दोस्त ग्राम पाली नैनीडांडा निवासी धनपाल सिंह रावत (30) पुत्र होशियाल सिंह, संजय सिंह (30) प्रेम सिंह रावत, हर सिंह रावत (26) पुत्र चंदन सिंह व ग्राम पूरण (देवप्रयाग) निवासी कमल (38) पुत्र ध्रुव सिंह के साथ कार में सवार होकर धुमाकोट से भौन की ओर जा रहे थे, तभी राजकीय इंटर कॉलेज तितली के समीप कार अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी ।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घायलों निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विराज राठी ने बताया कि दुर्घटना में फार्मासिस्ट विपिन लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि धनपाल सिंह रावत व संजय सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रामनगर रेफर कर दिया गया है।