HEALTH NEWS

कोरोना वैक्सीन उतारने की फाइजर ने भारत से मांगी इजाजत

देश में बिक्री और वितरण के लिए कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैक्सीन आयात करने की अनुमति मांगी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : ब्रिटेन और बहरीन की तरफ से फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन के उपयोग की अनुमति दिए जाने के बाद अब कंपनी ने भारत में भी इसे उतारने की अनुमति मांगी है।
कंपनी की भारतीय इकाई फाइजर इंडिया ने भारतीय औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) से आपातकालीन उपयोग प्राधिकार (ईयूए) के तहत देश में अपनी कोविड-19 वैक्सीन उतारने की अनुमति मांगी है। इसी के साथ फाइजर इंडिया कोविड-19 वैक्सीन के लिए डीसीजीआई के पास आवेदन दाखिल करने वाली पहली कंपनी बन गई है।  
दवा नियामक को 4 दिसंबर को सौंपे गए अपने आवेदन में कंपनी ने देश में बिक्री और वितरण के लिए कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैक्सीन आयात करने की अनुमति मांगी है। इसके अलावा नए औषध व चिकित्सकीय ट्रायल नियमों-2019 के विशेष प्रावधानों के तहत भारतीय आबादी पर नैदानिक परीक्षणों की अनिवार्यता से भी छूट देने का आग्रह किया है।
एकसूत्र के मुताबिक, कंपनी ने सीटी-18 फार्म पर दाखिल ईयूए प्रार्थना पत्र में फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19एमआरएनए वैक्सीन बीएनटी162बी2 को देश में आयात करने और बेचने की इजाजत मांगी है। ब्रिटेन ने इस वैक्सीन को बुधवार को अनुमति दी थी।
साथ ही इस वैक्सीन को 95 फीसदी सफलता मिलने का दावा किया था। लेकिन माइनस 70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखने की बाध्यता फाइजर की वैक्सीन के भारत में सफल होने को लेकर विशेषज्ञ संदेह जताते रहे हैं। ऐसे में यहां वैक्सीन उतारने के बाद उसकी व्यवस्था करना कंपनी के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »