UTTARAKHAND
खुशखबरीः हरिद्वार और पिथौरागढ़ में मेडिकल कालेजों को केंद्र सरकार की अनुमति, धनराशि मंजूर

मुख्यममंत्री ने ट्वीट करके बताया, प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया
प्रत्येक मेडिकल कालेज के लिए केंद्र सरकार ने मंजूर किए ₹325 करोड़ रुपये
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार और पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की अनुमति दी है। एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेडिकल कालेजों की अनुमति के लिए प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है।
प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹325 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर आने वाले खर्च का 10% राज्य सरकार द्वारा तथा 90% खर्च केंद्र द्वारा वहन किया जाएगा।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 28, 2020