अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों का प्रशासन करे सत्यापन : निशंक

- सांसद निशंक ने ली विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक
देहरादून । सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्रीय, राज्य जिला योजना, सांसद निधि तथा अन्य ऐजेन्सियों से वित्तीय आपूर्ति वाली योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
सांसद द्वारा विभिन्न विभागों को विभिन्न योजनाओं के अधीन किये गये विभिन्न कार्यों की वित्तीय व भौतिक प्रगति का सम्पूर्ण विवरण देने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिये कि विभिन्न विभाग आपसी मुद्दों को समन्वय से निपटाएं और जिलाधिकारी की सहायता लेते हुए कठिनाईयों को दूर करें तथा यदि समाधान शासन स्तर का हो तो तुरन्त शासन को प्रेषित करते हुए उनको भी अवगत करायें ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी ओर से व्यक्तिगत पहल करते हुए कार्य करने तथा संवादहीनता को दूर करते हुए हर हाल में परिणाम देने के निर्देश दिये। उन्होने समाज कल्याण विभाग की आर्थिक सहायता, पेंशन प्रकरण व छात्रवृत्ति इत्यादि में मानक का अनुपालन न करने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि मानक के तहत ही कार्य करें तथा जिलाधिकारी इसकी जांच करें कि विभिन्न आर्थिक योजनाओं में मानक का अनुपालन ठीक से हो।
उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विभागों को विभिन्न योजनाओं में प्रगति 50 प्रतिशत् से नीचे हैं उन्हे चिन्हित करें, और उनकी जवाबदेही तय करते हुए कार्यों की ठोस प्रगति और परिणाम देना सुनिश्चित करवायें। उन्होने जिलाधिकारी को डोईवाला तथा देहरादून के बहुत से क्षेत्रों में अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिये तथा यदि वे लोग विदेशी/बाहरी पाये जाते हैं तो प्रदेश की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए उन्हे तुरन्त हटाने की कार्यवाही करें। उन्होने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में टैम्पो, मिनी बस, इत्यादि संचालक मिट्टी का तेल भरकर गाड़ी चला रहें है, साथ ही उनकी गाड़ियां मानक से अधिक प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण फैला रही है तथा टैम्पो व मिनी बस क्षमता से अधिक सवारी ढो रहें हें ऐसी शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए शहर में औचक निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करें तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये।
उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वन विभाग से लो.नि.वि. ,एनएच, पीएमजीएसवाई और अन्य ऐसे विभाग जिनके कार्य वन विभाग से सम्बन्धित मुद्दो से अटके पड़े हैं, की वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक के साथ बैठक करते हुए समाधान करें तथा शिक्षा विभाग में रमसा के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं के लिए कार्पोरेट सोसल फण्डिंग सीएसआर प्राप्त करते हेतु उद्योगपतियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करें, जिससे स्कूलों में लैब, शौचालय, पेयजल, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था सीएसआर फण्ड से पूरी की जा सके।
उन्होने सभी विभागों को केन्द्रीय योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए कार्य करने तथा उज्जवला योजना, पीएमजीएसवाई, डिजिटलीकरण, कृषि सिंचाई व बीमा योजना, मुद्रा इत्यादि सभी योजनाओं को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने सभी विभागों को मा सांसद द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा प्रगति में तेजी लाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने मा सांसद को आश्वसन दिया कि सभी निर्देशों का अनुपालन होगा तथा प्रगति की समीक्षा की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, परियोजना निदेशक राजेन्द्र रावत, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.बी जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।