- किसानों के नुकसान की राज्य सरकार को नहीं चिंता
हल्द्वानी : केंद्र सरकार की वित्तीय प्रबंधन में असफलता और देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन शोषण समेत विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार से जवाब मांगे जाने को लेकर आगामी 29 अप्रैल को दिल्ली आयोजित होने वाली आक्रोश रैली में उत्तराखंड से 10 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे।
यह बात आज यहाँ नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा दिल्ली की रैली को लेकर गढ़वाल मंडल की बैठक हो चुकी है।वहीँ 22 अप्रैल को यहां स्वराज आश्रम में कुमाऊं मंडल की बैठक होगी। बैठक में पार्टी के नए राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ने कहा नोटबंदी का दुष्प्रभाव का प्रभाव अब पूरे देश में बैंकों के एटीएम में लगी कतारों से महसूस किया जा सकता है। शादी के सीजन में लोग रुपयों के लिए बैंकों की लाइन में लगने को मजबूर हैं। बावजूद इसके उन्हें रुपये नहीं मिल पा रहे हैं। इससे लोगों का बैंकों प्रति अविश्वास भी पैदा होने लगा है। हैरानी की बात यह कि इसके बाद भी केंद्र सरकार नोटबंदी के निर्णय को सही ठहरा रही है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ने कहा पिछले दिनों हुई भयंकर बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश भर में किसानों को भारी मात्रा में फसलें बरबाद हुई हैं। बावजूद इसके राज्य सरकार को किसानों को कोई चिंता नहीं है। अभी तक किसी भी जिले के जिलाधिकारी ने अपने जिले में हुए कृषि हानि का सर्वे नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर न करे। सरकार किसानों को तत्काल मुआवजा देने की व्यवस्था करें।