PAURI GARHWAL

तीरथ को वोट देकर जनता मुझे दे ईनाम : मुख्यमंत्री

  • जनता का एक-एक वोट मेरे लिए प्रोत्साहन : त्रिवेंद्र 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

सतपुली: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी लोकसभा मेरे घर की सीट है और पार्टी उम्मीदवार तीरथ रावत को दिया जनता का एक-एक वोट मेरे लिए प्रोत्साहन होगा। उन्होंने देश व प्रदेश के विकास की खातिर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।

सतपुली व रिखणीखाल में पार्टी प्रत्याशी तीरथ रावत के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में सीएम खंडूड़ी ने कहा कि आपके बीच का एक आम नागरिक लोकसभा चुनाव में जनता के बीच है। कॉलेज के समय से आज तक संघ और राजनीति में जो भी टास्क तीरथ को मिला, उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ शत-प्रतिशत पूरा किया।

पार्टी प्रत्याशी तीरथ रावत ने मोदी सरकार की राष्ट्रवादी और आमजन के विकास की नीतियों को लेकर वोट देने की अपील की। सभाओं में विधायक मुकेश कोली, विधायक दिलीप रावत, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, कर्नल सीएम नौटियाल, दीप्ति रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, रिखणीखाल ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी, हरेंद्र पाल नेगी, मोहन सिंह नेगी, सतपुली मंडल अध्यक्ष एलएम खंतवाल, रिखणीखाल मंडल अध्यक्ष गिरीश देवरानी, वेद प्रकाश वर्मा, जगदंबा डंगवाल, महेश मिश्र, थामेश्वर कुकरेती सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे। सभाओं का संचालन नीरज पांथरी व दिनेश रावत ने किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुधा नेगी ने भाजपा का दामन  थामा। उनके अलावा, निकाय चुनाव में बगावत के चलते निलंबित युवा नेता जगदंबा डंगवाल, मीनू डंगवाल सहित दो दर्जन लोगों की घर वापसी हुई।

Related Articles

Back to top button
Translate »