प्रदेश की जनता अपने को ठगा महसूस कर रहीः दिवाकर भट्ट
मोबाइल वैन से शराब आपके द्वार पहुंचाने की नीति का विरोध करेगा यूकेडी
देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा है कि प्रदेश की सरकार सौ दिन पूरे होने पर अपनी पीठ थपथपा रही है और वहीं प्रदेश की जनता अपने को पूरी तरह से ठगा सा महसूस कर रही है। मोबाइल वैन द्वारा शराब आपके द्वार नीति चलाई है जिसका विरोध किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वोट देते समय जनता ने सोचा था की यह अपनी सरकार बना रही है किन्तु सरकार पूरी तरह से शराब माफिया, खनन माफिया और भू माफियाओं के हाथों से चल रही है। उनका कहना है कि शराब बंदी के मामले में जिस तरह से सरकार ने जन भावनाओं को ताक पर रखकर महिलाओं पर लाठियां बरसाई उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार इस प्रदेश को पूरी तरह से नशे में डुबोना चाहती है। उनका कहना है कि शराब विरोध को देखते हुए सरकार ने मोबाइल वैन द्वारा शराब आपके द्वार नीति चलाई है जिसका विरोध किया जायेगा और इसके लिए सडकों पर उतरेंगें। दल इस प्रकार की नीति को किसी भी दशा में सहन नहीं करेगा।
उनका कहना है कि इस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में आकर डबल इंजन की सरकार मांगी थी और जनता ने उन्हें उत्तर प्रदेश के रूप में तीन इंजन की सरकार दी, उसका नतीजा यह हुआ की उत्तराखंड की हजारों रूरोडों रूपये की संपत्तियां उत्तर प्रदेश के हवाले कर दी गई है जिसमें हमारे सारे जलाशश्य और सारी सिंचाई की नहरें तथा हरिद्वार का कुंभ क्षेत्र उत्तर प्रदेश के कब्जे में दे दिया गया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहां की परिसंपत्तियों पर दूसरे राज्य का कब्जा है।
उनका कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि आजादी के बाद पहली बार उत्तराखंड के किसानों को आत्महत्या करनी पड रही है। उनका कहना है कि किसानों के कर्जे तुरंत माफ कर दिये जाये और खेती किसानी को लाभकारी बनाये जाने के लिए एक व्यापक कृषि नीति बनाई जाये। उनका कहना है कि अतिथि शिक्षकों सहित उपनल एवं अन्य एजेंसियों द्वारा नियुक्त किये गये सभी कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से नियमितीकरण किया जाये। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ दल वृहद स्तर पर आंदोलन चलायेगा।
पत्रकार वार्ता में काशी सिंह ऐरी, पुष्पेश त्रिपाठी, बी डी रतूडी, बहादुर सिंह रावत, सुनील ध्यानी, पंकज व्यास, रेखा मियां, जयप्रकाश उपाध्याय, संजय क्षेत्री, जय सिंह उपस्थित रहे।