PAURI GARHWALUTTARAKHAND
अलकनंदा नदी के उफान से पौड़ी गढ़वाल के निचले इलाके जलमग्न
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ने से श्रीनगर शहर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस पूर्वोक्त प्रणाली के आसपास दक्षिण-पूर्वी हवा के प्रसार के कारण उत्तराखंड के पूर्वी हिस्से में सबसे भारी बारिश की उम्मीद है। इसके चलते शनिवार को उत्तराखंड में कुल 80-100 मिमी बारिश हो सकती है।
शनिवार से रविवार तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार सहित चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र के केंद्र के आसपास बारिश की मात्रा भी बढ़ जाएगी और दैनिक बारिश के आंकड़े 50-80 मिमी तक पहुंच जाएंगे।