DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

पासिंग आउट परेड भारतीय सेना को मिले 331 युवा सैन्य अधिकारी

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड भारतीय सेना को मिले 331 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देश के कुल 42 कैडेट होंगे पास आउट

भारतीय सैन्य अकादमी के परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर ने ली परेड की सलामी

आईएमए से कुल 373 जेंटलमैन कैडेट्स होंगे पास आउट, पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावक भी कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकत

वही आज मुख्य अतिथि बघियों में बैठकर नहीं आए हो ब्रिटिश पहचान थी सेना ने इसे खत्म कर दिया

पासिंग आउट परेड में 63 कैडेटों के साथ यूपी टॉप पर

बिहार का 33 कैडेट के साथ दूसरा नंबर

हरियाणा 32 कैडेट के साथ तीसरे और महाराष्ट्र 26 कैडेट के साथ चौथे पायदान पर रहा।

25 कैडेट्स के साथ पांचवा नंबर उत्तराखंड का आया है

छठवें नंबर पर रहे पंजाब से 23 कैडेट सेना में अफसर बनेंगे

ब्रेकिंग : उत्तराखंड परिवहन विभाग में इन अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

07 मित्र देशों से 42 जेंटलमैन कैडेट्स हुए पास आउट

भूटान से 19 केडेट हुए पास आउट

ताजिकिस्तान से 17 केडेट हुए पास आउट

श्रीलंका से 2 केडेट हुए पास आउट

मालदीव, सूडान, वियतनाम, सेशेल्स देश से 1-1 केडेट हुए पास आउट

ब्रेकिंग उत्तराखंड : पर्यटन विभाग में बंपर तबादले, आदेश जारी

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर/ सिल्वर मेडल : महक बैनर्जी

गोल्ड मेडल : अभिमन्यु सिंह

ब्रोंज मेडल : कमल प्रीत सिंह

Related Articles

Back to top button
Translate »