Uttarakhand

उत्तराखंड के प्रस्तावित हेलीपोर्ट पर यात्री टर्मिनल भवन बनाए जाएंगे।

 देवभूमी मीडिया ब्यूरो – उत्तराखंड के प्रस्तावित हेलीपोर्ट पर यात्री टर्मिनल भवन बनाए जाएंगे।केदारनाथ धाम में प्रस्तावित हेलीपोर्ट का यात्री टर्मिनल पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरणने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट में वाहनों की पार्किंग के लिए नगर निगम की जमीन मांगी है।

सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने प्रस्तावित हेलीपैड व हेलीपोर्ट के प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीपोर्ट व हेलीपैड के निर्माण में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्य सचिव ने पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए नये हेलीपोर्ट व हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में भी पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों के लिए आसान पहुंच बनाने के लिए हेलीपैड व हेलीपोर्ट तैयार किए जाएं।केदारनाथ धाम में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के टर्मिनल भवन का नए सिरे से डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए। 

तो बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि टिहरी जिले में कोटी कॉलोनी, चमोली जिले के गौचर, उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, नैनीताल जिले के हल्द्वानी, बागेश्वर के मुनस्यारी और स्यालदेह में दिसंबर तक हेलीपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »