World News

पाकिस्तान के खोली अपनी एयरस्पेस अब पाक के ऊपर से उड़ सकेंगे भारत के विमान

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद किया था बंद

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : बालाकोट हवाई हमलों के बाद से पाकिस्तान ने फरवरी में अपने देश के ऊपर से गुजरने वाले सभी कमर्सियल भारतीय उड़ानों पर गुजरने पर बैन लगा दिया था। यानि पकिस्तान ने डर के मारे भारतीय विमानों के लिए अपनी एयर स्पेस लॉक कर दी थी। इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट में शामिल होने के लिए उसने अपनी स्पेस खोलने की घोषणा की थी लेकिन प्रधानमंत्री ने उसका उपयोग नहीं किया और वे दुबई -ओमान से होते हुए गये थे। उसके बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पकिस्तान पर अपने एयर स्पेस को खोलने का दबाव था।

बीती देर रात से पाकिस्तान ने अपने सभी नागरिक उड़ानों को लिए अपने एयरस्पेस को खोल दिया है। पाकिस्तान ने फरवरी में बालाकोट हवाई हमलों के बाद से भारतीय उड़ानों के गुजरने पर बैन लगा दिया था। इसके बाद से भारतीय विमान यहां से नहीं गुजर रहे थे।

पाकिस्तान ने 26 फरवरी को तब अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था जब भारत ने बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पुलवामा हमले का बदला लिया था। एयरस्ट्राइक से 12 दिन पहले 14 फरवरी को जम्मू और कशमीर के पुलवामा में जैश के आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »