UTTARAKHAND

पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस हरेला प्रदेश भर में 01 लाख पीपल एवं बरगद के वृक्षों को रोपने का हमारा लक्ष्य: त्रिवेन्द्र

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । लोकपर्व हरेला को लेकर दिनाँक 14 जुलाई माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की उपस्थिति में देहरादून में वृक्ष दान कर हरेला पर्व की शुरुआत की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस पर्व के तहत प्रदेश भर में हरेला महोत्सव के तहत 01 लाख पीपल, बरगद व गूलर प्रजाति के वृक्षों को लगाने का हमने लक्ष्य रखा है।

जन सहभागिता से ही हर लक्ष्य संभव है इसलिए पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में “एक व्यक्ति-एक वृक्ष” का आप सभी से आह्वान करता हूं।

पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र जी आज से 6 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के दौरान पौडी, रूद्रप्रयाग और चमोली ज़िलों के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

हरेला – हरियाली का महापर्व

  • 16 जुलाई, फलस्वाड़ी , पौड़ी
  • 15 जुलाई – खाखरा, रुद्रप्रयाग
  • 16जुलाई – सिमली, चमोली
  • 17 जुलाई – पीपलकोटी, चमोली
  • 18 जुलाई – भविष्य बद्री, चमोली
  • 18 जुलाई – तपोवन, चमोली
  • 20 जुलाई – मलेथा, टिहरी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »