SPORTS

चतुर्थ देहरादून प्रीमियर लीग (डीपीएल) टूर्नामेंट का आयोजन

  • हार जीत का उतना महत्व नहीं होता जितना कि खेल में प्रतिभाग करना : जैन 

हरिद्वार । उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चतुर्थ देहरादून प्रीमियर लीग (डीपीएल) श्रद्धांजलि 2017 टूर्नामेंट का आयोजन भाल्ला कॉलेज आउटडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति यूसी जैन ने रंग बिरंगे गुब्बारे उडाकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।  किसी भी खेल में खिलाडी के लिए हार जीत का उतना महत्व नहीं होता जितना कि खेल में प्रतिभाग करना होता है। हर खिलाडी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। प्रदेश में बहुत युवा खिलाडी हैं बस उन्हें एक मंच की आवश्यकता है। इस प्रकार के टूर्नामेंट से युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलता है।

एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट ने बताया कि टूर्नामेंट 1 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक चलेंगे जिसमें रोजाना दो मैच करवाए जाएंगें। उन्हेंने बताया कि प्रथम दिन दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच गढवाल पोस्ट व हरिद्वार हार्ड रॉकर्स के बीच खेला गया। गढवाल पोस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 18ण्4 बओवर में 92 रन बनाए।

सूरज ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। हरिद्वार हार्ड रॉकर्स के शिवम ने 13 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत हरिद्वार हार्ड रॉकर्स की टीम ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से मनीष ने सर्वाधिक 50 और बाबू लोहार ने 38 रन बनाए। दूसरा मैच टिह लायन्स व एएन स्प्रीडस के बीच खेला गया।

टिहरी लायन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 219 रन बनाए। किरन और विशाल ने सर्वाधिक 69 रनों का योगदान दिया। एएन स्प्रीडस की ओर से बाला ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत एएन स्प्रीडस की टीम 9.3 ओवर में कुल 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस प्रकार से टिहरी  लायन्स ने मैच 169 रन से जीत लिया। टीम की ओर से रितिक ने सर्वाधिक 10 रन बना; गेदबाजी में हरजीत और सचिन ने 3 -3 विकेट लिए। इस अवसर पर डीपीएल के कमीष्नर उमेष अग्रवाल, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, जिला चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, उदयसिंह, एआर खान, आशुतोष, कैप्टन जावेद, संजीव चौध, धीरज शमा्र, काकू सिंह तोमर आदि उपस्थित थे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »