सीएम ने यात्रा शुरू होने से पूर्व व्यवस्थाएं ठीक रखने के दिये आदेश
- बर्फवारी से केदारनाथ में परिसम्पितियों को हुआ है काफी नुकसान
- आदर्श बिड़ला ग्रुप द्वारा मिला आर्थिक सहयोग का प्रस्ताव
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि आगामी चार धाम यात्रा की सभी आवश्यक व्यवस्थाए यात्रा आरम्भ होने से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को कोई कठिनाई न हो इसकी भी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष बर्फवारी से विशेष रूप से केदारनाथ में परिसम्पितियों को काफी नुकसान हुआ है। मन्दिर समिति के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी इसका आंकलन करने के साथ ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पत्तियों की आवश्यक मरम्मत आदि के लिये आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा आर्थिक सहयोग का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ व केदारनाथ मंदिर में चन्दन व अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिये मंदिर समिति को अल्पकालीन निविदा प्रकाशन कर आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थायें यात्रा से पूर्व ही सुनिश्चित हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में उन्हें बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद थपलियाल तथा मुख्य कार्याधिकारी श्री वी.डी.सिंह ने आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गई है।