मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला ऑपरेशन कालनेमि, दो बांग्लादेशियों समेत 13 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

साधु-संतों का वेश धारण कर सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने वाले बहरूपियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान के तहत उर्स/मेले के मद्देनजर कलियर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 2 बांग्लादेशी समेत 13 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कालनेमि बनकर कलियर में घूम रहे दूसरे राज्यों के 11 ढोंगियों को भी गिरफ्तार किया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ करते हुए उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले भेषधारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी अभियान के तहत कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर पुलिस और अधिसूचना इकाई की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। टीम ने थाना क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से 2 बांग्लादेशी नागरिक (ढोंगी बाबाओं) समेत 11 अन्य राज्यों से बाबाओं का भेष धारण कर कलियर में घूम रहे ढोंगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद उज्जवल व मोहम्मद यूसुफ बताया। इसके अलावा 11 अलग अलग राज्यों के रहने वाले ढोंगियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
कलियर क्षेत्र में पहले भी पकड़े जा चुके हैं कई बांग्लादेशी, अधिसूचना इकाई की अहम भूमिका
अधिसूचना इकाई की सजगता से पूर्व में भी कई बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं, धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर अधिसूचना इकाई विभाग अलर्ट मोड पर रहता है। पुलिस ने अधिसूचना इकाई की तत्परता से कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं, वही कुछ को पुलिस ने बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करा चुकी है। आज हुई कार्यवाही में कलियर में तैनात तेज तर्रार अधिसूचना इकाई के सदस्य मोहम्मद हनीफ ने अपनी अहम भूमिका निभाई हैं।
खुफिया विभाग, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने की विदेशी नागरिकों से पूछताछ
2 बांग्लादेशी नागरिक (ढोंगी बाबाओं) गिरफ्त में आने के बाद खुफिया विभाग, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने बारी बारी से पूछताछ की। और भारत कैसे पहुंचे समेत अन्य अहम जानकारी जुटाई हैं।
पुलिस टीम ये रहे शामिल
1. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
2. एसएसआई बबलू चौहान
3. हेड कांस्टेबल सोनू कुमार
4. हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान
5. हेड कांस्टेबल जमशेद अली
6. कांस्टेबल प्रकाश मनराल
7. कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह
8. कांस्टेबल चालक नीरज राणा