HEALTH NEWS
हिमालयन हॉस्पिटल में ओपीडी का संचालन सुचारू


स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि लॉकडाउन-एक की तरह ही लॉकडाउन-दो में भी हिमालयन हॉस्पिटल की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सामान्य तौर पर चल रही हैं। हॉस्पिटल में मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा 24 घंटे बहाल है। इसके अतिरिक्त ओपीडी व आईपीडी सामान्य तौर पर चल रही है। रोजाना औसतन 350-400 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। ओपीडी पूर्वनिर्धारित समय के अनुसार सुबह 8.30 बजे से ही संचालित हो रही है। इसके अलावा हॉस्पिटल में रेडियोलोजी व पैथोलॉजी सहित सभी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। ज्यादा जानकारी के लिए हॉस्पिटल के 0135-2471110, 202 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमालयन हॉस्पिटल के बाहर जांच शिविर लगाया है। कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया। आम जनता भी हॉस्पिटल की इस पहल को सराहा रहे हैं। इसमें हिमालयन इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज के कम्युनिटी विभाग के इंचार्ज डॉ. जयंती सेमवाल, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. रुचि जुयाल, डॉ. शैली व्यास, डॉ. दीपशिखा, डॉ. अभय, डॉ.नेहा, डॉ. सुरभि सहित मेडिकल स्टाफ आने वाले सभी रोगियों की जांच कर रहे हैं।
हिमालयन हॉस्पिटल आने वाले मरीजों व तीमारदारों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जागरूकता अभियान के साथ हेल्प डेस्क शुरू की गई। हॉस्पिटल रिसेप्शन में जनसंपर्क अधिकारी 24 घंटे तैनात हैं। मरीज व तीमारदार इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.