CAPITAL

केवल रमजान में ही मिलेगी ‘नमाज की छुट्टी’, जारी हुआ शासनादेश

देहरादून : मुस्लिम राज्यकर्मियों को केवल रमजान माह के दौरान पड़ने वाले जुमे की नमाज पढ़ने के लिए 90 मिनट का विशेष अल्पकालिक अवकाश मिलेगा। इसके अलावा अन्य धर्मों से संबंधित राज्यकर्मियों को उनके बड़े त्योहारों पर आयोजित होने वाली सामूहिक प्रार्थना में शामिल होने के लिए अल्पकालिक अवकाश दिया जाएगा। इस संबंध में बृहस्पतिवार को शासनादेश (जीओ) जारी कर दिया गया। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुस्लिम राज्यकर्मियों को सिर्फ रमजान माह में पड़ने वाले जुमे के दौरान ही नमाज पढ़ने के लिए विशेष अल्पकालिक अवकाश प्रदान किया जाएगा।

वहीँ अन्य समुदायों, संप्रदायों, धर्मों और जातियों से संबंधित राज्यकर्मियों को उनसे संबंधित बड़े त्योहारों की तिथि पर सामूहिक प्रार्थना शामिल होने के लिए विशेष अल्पकालिक अवकाश दिया जाएगा। यह विशेष अल्पकालिक अवकाश देने का अधिकार संबंधित विभागाध्यक्ष को होगा।

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को हुई कैबिनेट की मीटिंग में मुस्लिम राज्यकर्मियों को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए 90 मिनट (दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक) का अल्पकालिक अवकाश दिए जाने का फैसला लिया गया था। इस फैसले का पूरे देश के राजनीतिक हल्कों में विरोध शुरू हो गया था।

इसके बाद सरकार की ओर से अन्य धर्मों के राज्यकर्मियों को भी उनके त्योहार पर विशेष अल्पकालिक अवकाश दिए जाने की बात कही गई थी। कैबिनेट के इस फैसले के बाद बृहस्पतिवार को विशेष अल्पकालिक अवकाश को लेकर सचिव सामान्य प्रशासन शैलेश बगोली की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया। शासनादेश में कहा गया है कि मुस्लिम एवं अन्य धर्मों के राजकीय सेवकों के लिए नमाज और प्रार्थना में शामिल होने के लिए डेढ़ घंटे का अल्पकालिक अवकाश प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »