CRIME
साइबर क्राइम पर ऑनलाइन शिकायत का लिया जाएगा संज्ञान

- गुमनाम शिकायतों पर जांच किये जाने के आदेश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : साइबर क्राइम के बढ़ते आंकड़ों को न केवल केंद्रीय गृह मंत्रालय बल्कि उत्तराखंड पुलिस महकमा भी गंभीरता से ले रहा है। साल दर साल साइबर क्राइम में हो रहे इजाफे के चलते शिकायतकर्ताओं को सहूलियत देने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में शिकायतकर्ताओं को ऑनलाइन शिकायत करने पर भी न्याय देने के लिए इन शिकायतों का भी तेजी से संज्ञान लेने का निर्णय लिया गया है। यही नहीं गुमनाम शिकायतों पर भी जांच किये जाने के आदेश दिये गए हैं।
अशोक कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि साइबर अपराध की अब ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पोर्टल www.cybercrime.gov.in की शुरुआत की है, जहां कोई भी नागरिक बच्चों को अश्लील ढंग से पेश करने वाली सामग्री (पोर्नोग्राफी) अश्लीलता के प्रसार, अश्लील यौन सामग्री और ऑनलाइन यौन दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही इसमें नागरिक बाल अश्लीलता और बाल लैंगिक दुर्व्यवहार सामग्री या बलात्कार और सामूहिक बलात्कार से जुड़े यौन मामलों की गुमनाम शिकायत भी कर सकेंगे।
इस पोर्टल पर रिपोर्ट की गयी सूचना/सामग्री को संबंधित राज्य पुलिस द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही तथा पंजीकृत अपराधों पर संबंधित पुलिस स्टेशन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित या शिकायतकर्ता अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रिपोर्ट और ट्रैक विकल्प चुनकर अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई को भी जान सकते हैं। टॉल फ्री नम्बर 155260 पर इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।