Uttarakhand

बलूनी का एक साल का कार्यकाल रहा कई मायनों में बेमिशाल

  • सांसद बलूनी ने 12 माह में किये  12 उत्कृष्ट कार्य
  • विषम भौगोलिक प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना है बाकी : बलूनी
  • राज्य के विकास के लिए अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देंगे

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी का राज्यसभा सांसद के रूप में आज एक वर्ष पूर्ण हुआ। सांसद बलूनी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया कि उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में उत्तराखंड की जनता की सेवा का अवसर दिया।

सांसद बलूनी ने 12 माह में 12 उत्कृष्ट कार्य करके एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने एक उत्कृष्ट जन प्रतिनिधि के रूप में अपनी पहचान बनाई है और हर घोषणा को धरातल पर उतार कर जनता के बीच विश्वसनीय छवि भी बनाई है।
 बलूनी ने लीक से हटकर प्रारंभ से ही अनेक निर्णय लिए। मनोनयन के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को होर्डिंग, पोस्टर, अभिनंदन और स्वागत समारोह हेतु मना कर दिया था। उन्होंने नाली खड़ंजे जैसे कार्यों को सांसद निधि देने से स्पष्ट मना कर दिया। प्रारंभ में बलूनी के निर्णय भले ही गले नहीं उतरे किंतु समय के साथ एक के बाद एक बड़े कार्यो द्वारा सांसद बलूनी आज राज्य में आइकॉन बन कर उभरे हैं। 
सांसद बलूनी ने ऐसे बड़े कार्यो की घोषणा की जो बहुत कठिन या असंभव से थे। बलूनी इसका श्रेय मोदी सरकार की संवेदना, त्वरित कार्य करने की नीयत, स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव तथा उत्तराखंड की जनता के सुझावों को देते हैं। सांसद बलूनी की कार्यशैली ने राज्य के अन्य सांसदों को जरूर परेशानी में डाल दिया है जो केंद्र द्वारा राज्य के हिस्से में आयी योजनाओं को ही अपनी उपलब्धि बताते हैं।
 नैनी दून एक्सप्रेस का संचालन, राज्य को एनडीआरएफ की पृथक बटालियन का आवंटन, कोटद्वार उत्तरकाशी चिकित्सालयों में आईसीयू में आईसीयू वेंटीलेटर की स्थापना, पौड़ी के बौर गांव को गोद लेना, सेना और अर्ध सेना के अस्पतालों में आम जनता के उपचार के प्रयास करना, और आईटीबीपी अस्पतालों द्वारा उपचार भी प्रारंभ हो जाना, विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के विषय की पैरवी कर उनके समाधान के अंतिम चरण में पहुंचाना, मसूरी पेयजल योजना हेतु 187 करोड स्वीकृत करना और नैनीताल पेयजल योजना के प्रयास करना, तीलू रौतेली माधो सिंह भंडारी के स्मारकों को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित करवाना, टनकपुर -बागेश्वर, बागेश्वर -चौखुटिया, चौखुटिया- गैरसैंण, गैरसैण- कर्णप्रयाग रेललाइन के सर्वे हेतु धन स्वीकृत करना, रामनगर में आधुनिक बस पोर्ट की स्थापना व ऋषिकेश बसपोर्ट हेतु प्रयास जारी, राज्य के लिए पृथक दूरदर्शन चैनल प्रारंभ करवाना और अपनी सांसद निधि से ऋषिकेश एम्स और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मरीजों और तीमारदारों के लिए रैन बसेरे निर्माण की घोषणा करना प्रमुख है।
 बलूनी ने कहा कि उन्हें इस वित्तीय वर्ष में चुनाव अधिसूचना के कारण 11 माह कार्य करने के मिले हैं और अगले वित्तीय वर्ष में साढे 10 माह मिल पाएंगे किंतु वह पूर्ण ऊर्जा के साथ नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे, उन्होंने कहा कि उनके आगामी लक्ष्यों में वे कार्य हैं जो राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »