CRIME

जहरीली शराब कांड का एक आरोपी गिरफ्तार, दो और की है पुलिस को तलाश

जहरीली शराब मौत पर शासन ने तलब की रिपोर्ट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पूर्व भाजपा पार्षद लंबे समय से कर रहा था शराब का अवैध कारोबार 

भाजपा नेता व पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू की जड़ें सत्ताधारी पार्टी में बहुत अंदर तक हैं। शायद यही कारण है कि आज तक अजय सोनकर धड़ल्ले से अवैध शराब का व्यापार करता रहा और किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। नतीजा यह रहा कि राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई। 

अजय सोनकर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिससे ये साफ हो जाता है कि स्थानीय विधायक से लेकर सरकार के मंत्री और नेताओं से उसके संबंध कितने मधुर थे। बताया जा रहा है कि अजय सोनकर पूर्व में भाजपा का पार्षद रह चुका है। आरोपी भाजपा नेताओं का करीबी है।

सोनकर की सोशल मीडिया प्रोफाइल बताती है कि वह लगातार न केवल स्थानीय विधायक के संपर्क में रहता था बल्कि सत्ताधारी पार्टी के हर एक कार्यक्रम में उसका आना-जाना लगा रहता था, जबकि स्थानीय लोग लगातार पुलिस से उसकी शिकायत करते रहते थे।

इतना ही नहीं, पूर्व में अजय सोनकर उर्फ घोंचू के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब भी पकड़ी है, लेकिन उसके बावजूद भी वह अपना व्यापार बदस्तूर जारी रखे हुए था। अब 6 लोगों की मौत के बाद पुलिस की नींद टूटी है।

देहरादून । पुलिस अवैध शराब बेचने के आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार संभावित स्थानों पर दबिशे दे रही है। पुलिस ने आज दोपहर इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओ में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ  पथरिया पीर में जहरीली शराब से बीमार पड़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को दो और लोगों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार पड़े लोगों में से पांच का ऋषिकेश एम्स और दो का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस ने पथरिया पीर में शराब बेचने वाले शराब माफिया अजय सोनकर उर्फ घोंचू के गुर्गे गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शासन ने डीएम और एसएसपी से ज्वाइंट रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी से भी अलग से रिपोर्ट मांगी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब के सेवन से हुई छह लोगों की मौत के मामले में आरोपी गौरव को शनिवार को पुलिस ने खुड़बुड़ा से गिरफ्तार कर लिया। वहीं जहरीली शराब पीने से एक और युवक की तबियत बिगड़ गई है। अंशु नाम का युवक पथरिया पीर का ही रहने वाला है। उसे कल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद वह शनिवार सुबह घर आ गया था। लेकिन दोपहर बाद उसकी तबियत फिर खराब हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

एसएसपी ने अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए छह टीमों का गठन किया है, जो शहर के अलग-अलग हिस्सों में दबिश दे रही हैं। शुक्रवार को मृतकों की पीएम रिपोर्ट में शराब सेवन की बात तो सामने आई है, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। लिहाजा तीनों का बिसरा सुरक्षित कर परीक्षण के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेजा जा रहा है। 

शनिवार दोपहर मुकेश और अंशू की भी हालत बिगड़ने लगी तो दोनों घरों के कोहराम मच गया। पथरिया पीर में मौजूद पुलिस ने आनन-फानन एंबुलेंस बुलाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार अविनाश उर्फ लक्की, करन, प्रवीण, राजू और अंशू का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है, जबकि किशोरी लाल और मुकेश को मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पथरिया पीर में मृतकों और बीमार लोगों को शराब बेचने वाले गौरव पुत्र जसवंत सिंह को शनिवार सुबह गणेश मंदिर खुड़बुड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अजय सोनकर उर्फ घोंचू से शराब खरीद कर मोहल्ले में बेचने की बात कही है। 

वहीं राजू उर्फ राजा नेगी का भी नाम सामने आया है। घोंचू व राजू की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि शुक्रवार को मृतकों के शवों का पैनल पोस्टमार्टम कराया गया। शराब पीने की बात तो सामने आई, लेकिन मौतों का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतकों का बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। इसके साथ शहर को छह जोन में बांटकर अलग-अलग टीमों से शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। उधर, एम्स में भर्ती प्रवीण को शनिवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Related Articles

Back to top button
Translate »