COVID -19

दूसरे दिन भी कोविड ने दी राहत, 64 नए मामले, एक भी मौत नहीं

देवभूमि मीडिया ब्यूरो।

उत्तराखंड से अब कोरोना के मामलों में लगातार कमी आंकी जा रही है। वहीं राहत भरी खबर यह ​है कि लगातार दो दिनों से प्रदेश में कोविड के कारण कोई भी मौत नहीं हुई है।

जिससे उत्तराखंड वासियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज उत्तराखंड में 64 नए मामले आए। जिनमें देहरादून में 17, नैनीताल में 4, हरिद्वार में 13, उधमसिंह नगर में 4, चमोली में 5, बागेश्वर में 0, रुद्रप्रयाग में 3, अल्मोड़ा में 4, पिथौरागढ़ में 4, पौड़ी में 4, टिहरी में 3, उत्तरकाशी में 1, चंपावत में 2 नए संक्रमित मिले। वहीं 120 संक्रमित मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। फिलहाल राज्य में अब 1 हजार 445 एक्टिव केस रह गए हैं जबकि 7 हजार 338 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है और 3 लाख 26 हजार 267 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

हैल्थ बुलैटिन देखने के लिए क्लिक करें: 2021.07.08_Health_Bulletin

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »