rishikeshUttarakhandUTTARAKHAND
ऋषिकेश की तर्ज पर अब देवप्रयाग में देखने को मिलेगा पर्यटकों को मरीन ड्राइव

On the lines of Rishikesh, now tourists will get to see Marine Drive in Devprayag
रिपोर्टर रजत कुमार : ऋषिकेश की तर्ज पर अब देवप्रयाग में भी पर्यटकों को मरीन ड्राइव देखने को मिलेगा जिसको लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है और इसके लिए जो बजट का प्रारूप है वह भी शासन में भेजा जा चुका है। देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बात की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को पूरा करते हुए मरीन ड्राइव के लिए हामी भरी और अब शासन में इसका प्रस्ताव पहुंच चुका है जो जल्द धरातल पर देखने को मिलेगा और इससे देवप्रयाग में आने वाले पर्यटकों की तादाद भी बढ़ेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।