CAPITAL

बीट वाचर की हत्या के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार पर तानी भोंहे व बाहें

विधान सभा में आज ……..

देहरादून। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन रामनगर की कोसी नदी में खनन माफियाओं द्वारा वीट वाचर की कुचलकर हत्या करने का मामले पर विपक्ष ने सदन में चर्चा को लेकर हंगामा करते हुये बेल में आकर सत्ता पक्ष को ललकारते हुये भोंहे व आस्तीनें चढ़ा ली। जिस पर सदन में इस चर्चा करते हुये सरकार ने आश्वासन दिया कि सरकार खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करेंगी। साथ ही मृतक कर्मचारी को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के प्रीतम सिंह ने विधानसभाध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल को अवगत कराया कि 24 मार्च को रामनगर की कौसी नदी में अपने साथी कर्मचारियों के साथ खनन रोकने के लिए बीट वाचर पहलवान सिंह गये।

जहां खनन माफियाओं ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर हत्या कर दी। जिसको विपक्ष ने गंभीर विषय बताते हुये इस पर 310 के तहत चर्चा करने की मांग। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 के तहत चर्चा कराई गई। चर्चा के दौरान विधायक प्रीतम सिंह व इन्दिरा हृदयेश, करन मेहरा, हरीश धामी ने एक स्वर में कहा कि राज्य की सरकार ने नारा दिया था कि न भय न भ्रष्टाचार लेकिन रामनगर में सरकार के एक कर्मचारी की हत्या करना प्रदेश में भय का माहौल पैदा कर रहा है,

विपक्ष ने कहा कि अगर ऐसे कर्मचारी की हत्या की जायेगी तो प्रदेश में कौन कर्मचारी खनन रोकने जायेगा। विपक्ष ने मृतक कर्मचारी के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग रखी। जिस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कार्यवाही की जानकारी देते हुये बताया कि खनन के मुख्य आरोपी जसवन्त सिंह जस्सु को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें है। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 1 लाख की सहायता तत्तकाल दी गई, इसके अलावा सीएम द्वारा 4 लाख रूपये की सहायता और स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश में खनन रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। जिसके परिणाम जल्द प्रदेष की जनता की सामने आयेंगे।

सरकार ने हर वर्ग के विकास का खाका किया तैयार: मुन्ना चौहान
 विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद पर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के व्यक्ति के हित में ध्यान में रखते हुये विकास का खाका खीचां है। चौहान ने कहा कि 67 वर्षो में कांगे्रस की पुर्ववर्ती सरकार ने पहाड़ पर एक इंच रेलवे लाईन को आगे नही बढ़ाया। वही केन्द्र की मोदी सरकार ने कर्णप्रयाग तक रेल लाईन बिछाने का मेप तैयार कर  लिया है, प्रदेश में तबादलों के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार, चाचा भतीजावाद को खत्म करने के लिए तवादला निति बनायेंगी।

शिक्षा का व्यवसायिकरण खत्म करने के लिए कड़े नियम बनाने की बात कही है। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के अभियान का असर देहरादून में पहले के मुकाबले 1000 लडक़े व 1020 लडक़ी का अनुपात है। जबकि पूर्व में 900 लडक़ी व 1000 लडक़े का अनुपात था। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ायेंगी। जिसके तहत शहर की गंदी नदियों को सफाई अभियान में शामिल किया जायेगा। एससीएसटी के बैकलाग पदो को भरने के लिए राज्य सरकार प्रयास करेगी। इसके साथ ही प्रदेश के हर वर्ग के व्यक्ति के विकास का खाका तैयार किया गया है।

मुन्ना के बोल पर धामी का चढ़ा पारा
खनन व कर्मचारी की हत्या के मुद्दे पर विपक्ष के हरीश धामी व करन मेहरा व सत्ता पक्ष के मुन्ना सिंह चौहान के साथ गहमागहमी हो गई। विपक्ष का आरोप था कि मुन्ना सिंह चौहान ने धामी पर कटाक्ष किया कि गोली चली या चलाई।

वही मुन्ना सिंह चौहान ने सफाई में कहा कि उन्होंने ऐसा नही बोला। लेकिन विपक्ष के हरीश धामी, करन मेहरा ने मुन्ना के शब्दों पर बेल में आ गये और आस्तीने ऊपर चढ़ाकर ललकारने लगे। हरीश धामी के तेवर देख सुरक्षा कर्मी सामने आ गये, जिस कारण काफी समय पर सदन में गहमा गहमी की स्थिति बन गई। मानो ऐसा लगा जैसे कि रिंग में पहलवान विरोधी को ललकार रहा है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »