विकास कार्यों में तेजी लाएं अफसर : डॉ. हरक सिंह रावत
काबीना मंत्री हरक का जोरदार स्वागत
कोटद्वार। वन मंत्री और स्थानीय विधायक डा. हरक सिंह रावत ने वन, लोनिवि और उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी की मौजूदगी में मेडिकल कालेज व लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। मौके पर उन्होंने लोनिवि अधिशासी अभियंता और डीएफओ को ज्वाइंट सर्वे कर पन्द्रह दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा।
इस अवसर पर उन्होंने सिगड्डी से लेकर लालढांग तक अधिकारियों के साथ मोटर मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने लालढांग गेस्ट हाउस में वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सफारी पार्क की स्वीकृति के लिए विभागीय कार्रवाई को पूर्ण कर रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराने की बात कही।
इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, विनोद रावत, सुरेन्द्र गुसांई, उमेश तिवारी, सुभाष पांडे, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ममता देवरानी और सुधीर बहुगुणा आदि थे।
वहीँ इससे पूर्व काबीना मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. हरक सिंह रावत के झंडीचौड़ दौरे के दौरान राजपूताना सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है और चुनावों में किये गए सभी वायदों को पूरा किया जायेगा।
मौके पर समिति कार्यकर्ताओं ने उनको वन मंत्री बनाये जाने पर हर्ष जताया । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदय सिंह नेगी, भास्कर नेगी, जगजीवन सिंह, गबर सिंह, भूपेन्द्र सिंह,शिवराज रावत, रघुवीर सिंह और बलबीर सिंह आदि थे।