पैतृक गांव में अष्ठमी पूजा कर लेंगे पूर्वजों का आशीर्वाद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पौड़ी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार को सिद्धपीठ मां ज्वाल्पा देवी मंदिर की पूजा कर पौड़ी पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। शनिवार को एनएसए डोभाल अपने पैतृक गांव घीड़ी जाएंगे। जहां वह पत्नी अरुणा डोभाल के साथ कुल देवी मां बाल कुंवारी की पूजा करेंगे।
एनएसए बनने के बाद यह तीसरा मौका है जब वे कुल देवी की पूजा के लिए अपने पैतृक गांव पहुंच रहे हैं। निजि कार्यक्रम के तहत एनएसए अजीत डोभाल शुक्रवार को पत्नी के साथ मां ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन चंद्र अंथवाल, सुरेंद्र कुकरेती, राजेंद्र प्रसाद अंथवाल ने पूजा संपन्न कराई। इसके बाद उन्होंने यहां भगवान शिव व काल भैरव मंदिर में भी शीश नवाए और कुछ समय मंदिर के पुजारियों समिति के पदाधिकारियों से बातचीत भी।
मंदिर परिसर में करीब 50 मिनट रहने के बाद वे पौड़ी के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचने पर सर्किट हाउस में उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली और सीधे विश्राम कक्ष में चले गए। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह वे अपने पैतृक गांव कोट ब्लाक के घीड़ी गांव पहुंचेंगे। यहां एनएसए डोभाल कुल देवी मां बाल कुंवारी की पूजा-अर्चना करेंगे।
बताया गया कि है पूजा के बाद वे यहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। इस मौके पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पी. रेणुका देवी, एसडीएम सदर एसएस राणा, सीओ सदर वंदना वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत आदि शामिल थे।