प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे की तैयारी तेज़, अधिकारियों ने FRI में की व्यवस्थाओं की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारी तेज़, अधिकारियों ने FRI में की व्यवस्थाओं की समीक्षा
देहरादून। आगामी राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखंड आगमन को लेकर तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं। इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि यह पहला अवसर होगा जब देश के प्रधानमंत्री इस आयोजन में भाग लेकर राज्यवासियों का उत्साहवर्धन करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी के संभावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सोमवार को आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस के.एस. नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, तथा एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन स्थल एफआरआई (Forest Research Institute) का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, बैठक व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि राज्य के इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएँ।
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे से राज्य में उत्साह का माहौल है। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर यह कार्यक्रम उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण माना जा रहा है।



