CHAMOLI
अब गांव की महिलाएं करेंगी अवैध शराब की मुखबिरी
ठेको के विरोध में तोड़ फोड़ और हिंसा रोकने का किया वादा
चमोली। उत्तराखंड में पोलिसिंग के तरह तरह के पैंतरे आजमाने के बाद मित्र पुलिस ने अब अवैध शराब को लेकर ग्रामीण महिलाओं की मदद लेने का फैसला लिया है। प्रदेश के सभी इलाकों में महिला मंगल दल इन दिनों शराबबंदी को लेकर जमकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं।
सोमवार को चमोली कप्तान तृप्ति भट्ट ने विमेन अगेंस्ट ड्रग्स एडिक्शन (वादा) अभियान के तहत चमोली, गोपेश्वर, जोशीमठ में महिला मंगल दलों के साथ बैठक की। बैठक में महिला मंगल दल ने पुलिस का साथ देने का भरोसा दिलाया है। महिलाओं ने हाल में ही चार्ज लेने वाली पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट को बताया कि वे शराब के विरोध में चक्का जाम न करते हुए, अवैध और कच्ची शराब को पकड़वाने में पुलिस की मदद करेंगे।