DEHRADUNUttarakhand

अब पर्यटक ऐसे जा सकेंगे मसूरी, यहाँ शुरू हुआ काम

देहरादून : उत्तराखंड के मसूरी घूमने वालों शौकीन लोगों के लिए अब सर्फ़ आसान होने जा रहा है। देहरादून से मसूरी के बीच में बनने जा रही भारत की सबसे लम्बी रोपवे परियोजना अब धरातल पर दिखाई देगी।

एफआईएल इंडस्ट्रीज (FIL Industries) की अगुवाई वाले गठजोड़ ने देहरादून को मसूरी से जोड़ने वाली भारत की सबसे लंबी रोपवे परियोजना का काम शुरू कर दिया गया है।

उत्तराखंड के मसूरी घूमने वालों शौकीन लोगों के लिए अब सर्फ़ आसान होने जा रहा है। देहरादून से मसूरी के बीच में बनने जा रही भारत की सबसे लम्बी रोपवे परियोजना अब धरातल पर दिखाई देगी।

एफआईएल इंडस्ट्रीज (FIL Industries) की अगुवाई वाले गठजोड़ ने देहरादून को मसूरी से जोड़ने वाली भारत की सबसे लंबी रोपवे परियोजना का काम शुरू कर दिया गया है।इसमें प्रौद्योगिकी भागीदार पोमा एसएएस फ्रांस और एसआरएम इंजीनियरिंग एलएलपी भी शामिल हैं।

एफआईएल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि रोपवे से देहरादून-मसूरी का सफर सिर्फ 15 मिनट में तय होगा, जिसमें फिलहाल सड़क मार्ग से 1.5 से तीन घंटे लगते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »