अब घनसाली में दो समुदायों में बवाल, दुकानों में जमकर हुई तोड़-फोड़
घनसाली (नई टिहरी) : सतपुली, कोटद्वार ,श्रीनगर के बाद अब घनसाली में भी एक नाबालिग छात्रा और दूसरे समुदाय युवक के घनसाली के एक होटल में पकड़े जाने पर जमकर बवाल हुआ। इलाके के स्थानीय लोगों ने आरोपित युवक की पिटाई की और जूतों की माला पहना कर उसे पूरे बाजार में घुमाया। स्थानीय युवकों और लोगों ने दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद जिला प्रशासन ने घनसाली बाजार में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। वहीँ स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने बाजार बंद कराकर प्रशासन से 24 घंटे में दूसरे समुदाय के लोगों को घनसाली बाजार से बाहर करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे घनसाली बाजार में कुछ स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि एक होटल में नाबालिग लड़की को लेकर दूसरे समुदाय का एक युवक गया है। सूचना के बाद लोग एकत्रित होकर वहां पहुंचे और होटल के कमरे को बाहर से लॉक लगा दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया तो कमरे के अंदर पास के ही एक गांव की नाबालिग लड़की और घनसाली बाजार में सैलून की दुकान चलाने वाला युवक आजाद अल्वी (18) पुत्र हबीब अल्वी निवासी ग्राम नगली तहसील धामपुर जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) मिले।
कमरे का नज़ारा देखते ही स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई कर दी और उसके बाद उसे जूतों की माला पहनाकर बाजार में घुमाया। वहीं लड़की को थाने ले जाया गया। आक्रोशित लोगों और स्थानीय व्यापारियों ने दूसरे समुदाय की दुकानों में घुसकर तोड़ फोड़ की और दुकानों का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। स्थिति बेकाबू होती देख नई टिहरी थाना से भी पुलिस फोर्स घनसाली भेजी गई है। स्थानीय लोगों ने बाहर से आए दूसरे समुदाय के लोगों पर बाजार में माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि इस तरह के लोग गांव की भोली भाली लड़कियों को बरगला रहे हैं और शांत माहौल खराब कर रहे हैं। एसएसपी डा. योंगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च भी किया। बाजार में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
वहीँ एसडीएम घनसाली फिंचाराम चौहान के अनुसार लड़की के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई। उनके आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। युवक को अभी हिरासत में लिया गया है। परिजनों के आने के बाद नाबालिग का मेडिकल कराया जाएगा।