CAPITAL

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष के फैसलों की होगी जांच

देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के निवर्तमान अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अध्यक्ष रहते हुए गोदियाल द्वारा लिए गए निर्णयों की जांच शुरू होने वाली है। गोदियाल को लेकर की जा रही इन तमाम कार्रवाइयों को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है। हालाँकि मामले में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि मुझे जानकारी मिली हैं कि मेरे कार्यकाल में हुए कामों और निर्णयों की जांच की जाने वाली है। मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं। मैंने हर एक फैसला नियमों के तहत व समिति के हित में लिया है। सरकार चाहे तो किसी भी एजेंसी से जांच करवा ले।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। उनका अभी एक वर्ष का कार्यकाल शेष है, लेकिन पिछले साल राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही उनकी मुसीबतें शुरू हो गई थीं। बीते अप्रैल माह में राज्य सरकार ने मंदिर समिति पर अनियमितता समेत तमाम आरोप लगाते हुए समिति को भंग कर दिया था।

इस मामले में गोदियाल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तो एकल खंडपीठ ने सरकार के फैसले को निरस्त करते हुए मंदिर समिति को बहाल कर दिया। इसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट के डबल बेंच में याचिका दाखिल की, तो सरकार के हक में फैसला गया और समिति को भंग माना गया। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। 

इसी बीच आयकर विभाग ने अप्रत्याशित कार्रवाई करते हुए गोदियाल के बैंक खाते सीज कर दिए हैं। इस मामले में गोदियाल ने विधिवत अपील दाखिल की है। अब गोदियाल से जुड़ी एक और खबर आई है। सूत्रों के मुताबिक मंदिर समिति के अध्यक्ष रहते हुए गोदियाल के कार्यकाल के दौरान जो कार्य किए गए हैं या उनके द्वारा जो फैसले लिये गये हैं, उनकी जांच की तैयारी इनकम टैक्स विभाग सहित सरकार द्वारा की जा रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »