Science & Technology

मेहंदी लगाकर अब छात्राएं प्रबंध संस्थानों की नहीं दे पाएंगी परीक्षा

घड़ी, मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन व कैलकुलेटर भी प्रतिबंधित 

देहरादून : देश के भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) सहित तमाम प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में इस बार कई नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रविवार को देशभर में एक साथ होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में छात्राओं के मेहंदी लगाने पर पाबंदी लगाई गई है।

परीक्षा आयोजक आईआईएम की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक रविवार को उत्तराखंड में देहरादून और रुड़की में ऑनलाइन कैट का आयोजन होगा। प्रथम पाली वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह ठीक 7:30 बजे पहुंचना होगा। जबकि, द्वितीय पाली वाले अभ्यर्थियों को एक बजे पहुंचना है।

प्रथम पाली वाले अभ्यर्थियों को 8:45 बजे और द्वितीय पाली वाले अभ्यर्थियों को 2:15 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी को केवल एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। घड़ी, मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन के साथ ही इस बार कैट में कैलकुलेटर भी नहीं ले जा सकेंगे। गत वर्ष आईआईएम ने कैट में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी थी। लेकिन इस साल इस पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसबार खास बात यह है कि अगर जूते और मोजे पहनकर परीक्षा देने गए तो परीक्षा केंद्र के बाहर ही निकालने पड़ेंगे। नंगे पैर एंट्री मिलेगी या फिर हवाई चप्पल पहनकर परीक्षा देने जाएं। आईआईएम ने छात्राओं के लिए यह प्रतिबंध लगाया है कि वह मेहंदी लगे हाथ होने पर परीक्षा नहीं दे पाएंगी। क्योंकि, इससे उनके फिंगर प्रिंट नहीं लिए जा सकेंगे।किसी भी तरह की हाथों पर मेहंदी, हिना, कॉस्मेटिक कलर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल टेस्ट से पांच दिन पहले तक मेहंदी लगाने वाली छात्राएं ही परीक्षा दे पाएंगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »