NATIONAL
अभी और कितने हाथियों के ट्रेन से काटकर मारने का है इंतज़ार !


देहरादून : हरिद्वार से देहरादून के बीच रेल हादसे में अब तक तीन दर्जन से ज्यादा हाथियों की मौत हो चुकी है, निरीह वन्य प्राणियों की आए दिन हो रही मौतों को लेकर न तो रेल प्रशासन ही जागा है और न वन्य जीव विभाग ही नींद से उठ पाया है। हादसों से धीरे-धीरे हाथियों का कुनबे के घटने की किसी को चिंता नहीं है, और बेजुबान हाथी आखिर कब तक इस तरह मारे जाते रहेंगे इसका जवाब किसी भी विभाग के पास नहीं है, बस खानापूरी कर विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए फिर किसी और हाथी की मौत का इंतज़ार कर रहा होता है। एक जानकारी के अनुसार राज्य गठन से लेकर अब तक लगभग 30 से ज्यादा हाथी रेल हादसों में मारे जा चुके हैं।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.