प्रमुख संगठन की मांग को पंचायतीराज विभाग ने आखिरकार मान लिया है। अब सभी ब्लॉक प्रमुखों को वाहन में तेल के लिए प्रतिमाह दस हजार रुपये मिलेंगे। इस बाबत निदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा गया है कि, सभी प्रमुखों को स्थलीय निरीक्षण हेतु प्रयोग वाहन का व्यायभार 100 लीटर प्रतिमाह अथवा 10,000 रुपए प्रति माह, इनसे जो भी कम हो, वह 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत क्षेत्र पंचायतों को मूल अनुदान में अनुमत तकनीकी और प्रशासनिक व्यय हेतु अनुमन्य धनराशि से करना सुनिश्चित करें।