किसानों का नहीं, पूंजीपतियों का हो रहा कर्ज माफः हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा बोले केन्द्र का तीन वर्ष का कार्यकाल रहा निराशाजनक
देहरादून । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है और धरातल पर किसी भी प्रकार के कोई कार्य नहीं किये गये है, केवल सरकार भाषणों में ही सिमट कर रह गई है।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुडडा ने कहा है कि केन्द्र सरकार का तीन साल का कार्य पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। तीन वर्ष में धरातल में किसी भी प्रकार के कोई कार्य नहीं किये गये है। हर बार नाम परिवर्तित करके यूपीए सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने का काम भाजपा की सरकार कर रही है और दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा करने वाली केन्द्र सरकार अब तक केवल एक लाख से अधिक ही रोजगार देने में कामयाब रही है, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जा रहा है और केवल पूंजीपतियों का ही कर्जा माफ किया जा रहा है, यह एक चिंतनीय विषय है। हुडडा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि आज देश में हर रोज 35 किसान आत्महत्या कर रहे है लेकिन फिर भी किसानों के हितों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार कोई ठोस योजनायें तैयार नहीं कर पा रही है। अर्थव्यवस्था का हाल खस्ताहाल है और झूठे जश्न के तीन साल मनाये जा रहे है। आर्थिक वृद्धि में भारी गिरावट आई है और नोट बंदी के चलते भारत की आर्थिक बढोत्तरी में भारी गिरावट आई है।
जनवरी मार्च 2017 के बीच जीडीपी केवल 6.1 प्रतिशत दर्ज की गई जो 2015-17 की 7.1 जीडीपी के मुकाबले एक प्रतिशत कम है। उनका कहना है कि आर्थिक प्रगति का सबसे सही मापदंड ग्रांस वैल्यू एडेड होता है इसमें भी तेजी से गिरावट आई है और उद्योग की जीवीए बढोत्तरी मार्च 2016 में 10.7 प्रतिशत से गिरकर मार्च में 3.8 प्रतिशत हो गई है यानि लगभग सात प्रतिशत की गिरावट आई है। उनका कहना है कि पिछले तीन सालों में भाजपा सरकार यह तक नही समझ पाई है कि अर्थव्यवस्था में हो रही लगातार गिरावट को कैसे रोका जाये। उनका कहना है कि क्रेडिट ग्रोथ 63 सालों में सबसे कम है और बैकों की क्रेडिट ग्रोथ 5.3 प्रतिशत जो 63 सालों में सबसे कम है। सरकारी बैंक डूबने के कगार पर है और चैदह सालों में सबसे ज्यादा स्थिति खराब हुई है यह बेहद ही चिंता का विषय है।केन्द्र सरकार केवले झूठे प्रचार प्रसार व विदेशों में सैर सपाटे के बाद भी व्यापार करने की सुविधा के मामले में भारत की स्थिति 130 नंबर से नहीं बढ़ पा रही है।
उनका कहना है कि केन्द्र सरकार लगातार पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार बढोत्तरी की जा रही है और अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमते लगभग 55 प्रतिशत से अधिक गिरी है लेकिन जहां तेज के दाम 32-33 रूपये होने चाहिए थे वहां 58 से 70 रूपये है और डीजल के दाम 25 से 27 रूपये होने चाहिए लेकिन 57 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। केन्द्र सरकार लगातार दोहरी प्रणाली को लागू करने का काम कर रही है। स्किल इंडिया का भी दम निकल गया है और कांग्रेस ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन नाम दिया था और भाजपा ने इसे स्किल डेवलपमेंट का नाम दिया है और केन्द्र की पूरी सरकार तीन वर्षों में फेल रही है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, जोत सिंह बिष्ट, मथुरा दत्त जोशी, लालचन्द शर्मा, गरिमा दसौनी, अमरजीत सिंह, शोभाराम, डा. आर पी रतूडी, मोहन काला मौजूद रहे।
भाजपा सरकार जनविरोधी व विकास विरोधीः प्रीतम सिंह
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह ने कहा है कि जहां केन्द्र की भाजपा सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक रहा है वहीं प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार तीन माह में सही दिशा में कार्य नहीं कर पा रही है। ऐसी सरकार वास्तव में जन विरोधी व विकास विरोधी है।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार जन विरोधी निर्णय ले रही है और जिन पांच जिलों में देशी शराब बिकती ही नहीं थी वहां पर सरकार ने देशी शराब बेचने का काम किया है और दुकान खोलने व बंद करने के समय में परिवर्तन करते हुए शराब माफियाओं को लाभ पहुँचाने का कार्य किया है, जिसका सदन में भी विरोध किया गया है और जो चीनी राशन की दुकानों पर सस्ते दामों पर मिलती थी उससे केन्द्र सरकार ने सब्सिडी को खत्म करते हुए जनता पर बोझ डाल दिया है।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने एपीएल को सस्ता राशन देने की योजना बनाई तो त्रिवेन्द्र सरकार ने उसके दाम बढा दिये और सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय ले रही है और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है इसके लिए सदन में भी हंगामा किया फिर भी सरकार ने कर्ज माफ करने के लिए अपनी मंशा को साफ नहीं किया है।