VIEWS & REVIEWS

सतपुली नहीं, श्रीनगर के रास्ते चलें…… 

श्रीनगर(गढ़वाल) में समझदारी से सामाजिक सदभाव ख़राब होते-होते बचा 

अनावश्यक तनाव के माहौल से भी श्रीनगर शहर को बचा लिया

देश को इस संजीदगी और विवेकशीलता की जरूरत

इन्द्रेश मैखुरी

लगभग एक महीने के अन्तराल के बाद 2 अगस्त को उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली में फिर साम्प्रदायिक बवाल का माहौल पैदा हो गया।लगभग महीने भर पहले एक धर्म स्थल की आपत्ति जनक तस्वीर फ़ेसबुक पर डालना बवाल की वजह बना था।इस बार बवाल का कारण, एक समुदाय के युवक पर गाय के साथ अप्राकृतिक हरकत करने का आरोप।इस आरोप के बाद देखते ही देखते सतपुली में साम्प्रदायिक बवाल के जैसे हालात पैदा हो गए।यह सही बात है कि किसी निरीह पशु के साथ,अप्राकृतिक हरकत करना बेहद घिनौना कृत्य है।

जिसने ऐसा किया उसे कठोरतम दंड मिलना चाहिए।लेकिन अपराधी के खिलाफ कार्यवाही करने का काम पुलिस का है और सजा देने का काम अदालत करेगी।यह काम किसी उन्मादी भीड़ के हवाले नहीं किया जा सकता है।किसी भी घटना के होते ही, जो लोग तुरंत धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा करने पर उतारू हो जाते हैं,उन्हें देख कर तो ऐसा लगता है कि जैसे,वे इसी अवसर के इन्तजार में रहे हों।पुलिस से जो लोग निर्बाध रूप से उत्पात करने की छूट चाहते हों तो उनका मकसद समझा जा सकता है।एक महीने के अन्तराल पर ही सतपुली का दूसरी बार सुलगना कोई अच्छा संकेत नहीं है।अमनपसंद नागरिकों को चाहिए कि वे उन्मादी तत्वों के मंसूबों को कामयाब न होने दें।

इस मामले में श्रीनगर(गढ़वाल) में जिस तरह की समझदारी दिखाई गयी,उसे जरुर नजीर मानना चाहिए।कल श्रीनगर(गढ़वाल) में एक व्हाट्स एप्प ग्रुप में,एक बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ मेसेज फॉरवर्ड हुआ।उस मेसेज को उत्तेजना फ़ैलाने के लिए उपयोग किया जाता तो निश्चित ही उसकी आग में कईयों को झुलसना पड़ता।लेकिन श्रीनगर(गढ़वाल) के संजीदा नागरिकों,पत्रकारों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने समझदारी का परिचय देते हुए,उत्तेजना और उन्माद फैला कर मामले को भडकाने के बजाय पुलिस के पास जाने का रास्ता चुना।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और दोषी को अपने किए की सजा मिलेगी।ऐसा विवेकशील कदम उठा कर श्रीनगर(गढ़वाल) के संजीदा नागरिकों,पत्रकारों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अनावश्यक तनाव के माहौल से भी शहर को भी बचा लिया और यह भी सुनिश्चित कर लिया कि दोषी को सजा हो।वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है,जबकि श्रीनगर(गढ़वाल) में लोगों ने इस तरह संजीदगी और विवेकशीलता से काम लिया है।लगभग साल-डेढ़ साल पहले भी, जब क्रिकेट मैच के मामले में अफवाह उड़ी तो श्रीनगर(गढ़वाल) के प्रेस क्लब और सभी पत्रकारों ने इसी तरह की संजीदगी का परिचय देते हुए नगर को अनावश्यक तनाव और उन्माद के माहौल से बचा लिया था।

स समय पत्रकार उत्तेजना की रौ में बह गए होते तो वे अखबारों में फ्रंट पेज पर बाई लाइन पाते,टीवीपर भी पीटीसी और फोनो  के जरिये छाये रहते। लेकिन श्रीनगर(गढ़वाल) के पत्रकारों ने अपने को लाइमलाइट में लाने के बजाय, शहर और उत्तराखंड के अमन-ओ-चैन को तरजीह दी और इस तरह न केवल श्रीनगर(गढ़वाल) को बल्कि पूरे उत्तराखंड को भी,साम्प्रदायिक उन्माद की चपेट में आने से बचा लिया। उत्तराखंड को ही नहीं, पूरे देश को इस संजीदगी और विवेकशीलता की जरूरत है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »