EXCLUSIVE
शिक्षा विभाग में NOC का खुलता खेल,किस-किस में है तालमेल ? सुनिए वायरल ऑडियो में
सरकार की नाक के नीचे बेख़ौफ़ भ्रष्टाचार को जमकर दे रहे हैं अंजाम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर सचिवालय के बाबू किस तरह मार रहे तमाचा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऑडियो का मामला उनकी जानकारी में है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है।
सरकार पहले भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करती रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को कार्रवाई को कहा है।
देहरादून : उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने से पहले लखनऊ के सचिवालय में उत्तराखंडवासियों की जो बात सुनी जाती थी वह राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में गायब हो गयी है। घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों का कॉकस राज्य्वासियों के हर छोटे बड़े काम के लिए उनकी जेब काटने को तैयार नज़र आता है।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर सचिवालय का यह बाबू देखो किस तरह तमाचा लगा रहा है यह जांच का विषय है। इससे साफ़ है कि उत्तराखंड सचिवालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है और यहाँ तैनात लोग बेख़ौफ़ सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार को जमकर अंजाम दे रहे हैं। इनके इस कार्य में मंत्रियों के स्टाफ तक शामिल हो सकते हैं। वायरल ऑडियो में शिक्षा महकमे से जुड़े एक अधिकारी और विद्यालय संचालक की बातचीत है। इसमें विद्यालय को मान्यता देने के संबंध में धनराशि की मांग की जा रही है। हालांकि ऑडियो की सत्यता की पुष्टि अभी किसी स्तर पर नहीं हो सकी है।
यह ऑडियो तो कम से कम यही कहता है कैसे सचिवालय में बैठे बाबू विभागीय मंत्री और उनके स्टाफ के लिए हलाल करने के लिए मुर्गे खोजते नज़र आते हैं।
वायरल होकर सामने आये इस ऑडियो में सचिवालय का एक बाबू किस तरह एक स्कूल वाले को मुर्गा बना रहा है आप भी सुनिए
https://youtu.be/wjVdGH00XM4
दूसरे ऑडियो में सचिवालय का बाबू समझा रहा है कि मंत्री जी के संपर्क में रहना पड़ेगा। वरना तीन चार महीने लटक जाएगी फाइल। यहाँ तो कई फाइल आती हैं आपको रास्ता बता रहा हूँ। सुनिए क्या कहता है ये बाबू …..
https://youtu.be/BotH_T9a3yg