PAURI GARHWAL

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नितिका हुई सम्मानित

  • उत्तराखण्ड की फुटबॉल खिलाड़ी हैं नितिका

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

पौड़ी : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार पौड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस जंगपांगी द्वारा कु. नितिका को सम्मानित किया गया।

कु. नितिका पौड़ी की एक फुटबॉल प्लेयर हैं जो कि राष्ट्रीय स्तर पर 07 बार फुटबॉल टीम की सदस्य रह चुकी हैं। यही नहीं नितिका दो बार अपने राज्य उत्तराखण्ड की फुटबॉल टीम को उड़ीसा ले जा चुकी हैं। कु. नीतिका वर्तमान में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।

नितिका ने पहाड़ की विकट परिस्थितियों तथा महिला खिलाड़ियों के लिए संकुचित सामाजिक दायरे जैसी सभी कठिनाइयों को पार करते हुए व खेलों में मौकों की कमी के होते हुए हुए अपने कठिन परिश्रम और लगन के कारण जिस साहस को दिखाया तथा राष्ट्रीय स्तर की टीम से खेलकर पौड़ी जिले व राज्य का नाम रोशन किया है। वह वास्तव में पहाड़ की उन लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो खेलों में अपना, राज्य का और देश का परचम लहराने के सपने देखती हैं।
उक्त कार्यक्रम में अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्त्रियों तथा ए.एन.एम. को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी-पी सी पी एन डी टी डॉ. रमेश कुंवर, डॉ. घिल्डियाल, डॉ. राशि कुकरेती, आशीष रावत, टी. एस. नेगी, निम्मी कुकरेती, श्वेता गुसाईं, दुर्गा नेगी, प्रीति गौड़, दिनेश शाह, दीपक, चंद्रमोहन, संदीप आदि सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »