Uttarakhand

NIT श्रीनगर पर सांसद बलूनी की जावड़ेकर से मुलाकात

  • जावड़ेकर ने किया छात्रों को आश्वश्त सुनिए …….

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी ने श्रीनगर गढ़वाल के एनआईटी छात्रों की समस्याओं को लेकर आज केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ भेंटकर उनसे छात्रों की मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया।
 उन्होंने छात्रों के भविष्य तथा उनकी न्यायोचित मांगों और सुरक्षा के विषय में चर्चा करके मांग की कि तत्काल छात्रों को सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया जाए ताकि उनका पठन-पाठन निर्बाध रूप से हो सके क्योंकि छात्रों के साथ अभिभावक और एनआईटी संस्थान भी इस विषय को लेकर चिंतित हैं।
 सांसद बलूनी ने कहा कि माननीय मंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि एक-दो दिन में छात्रों की मांगों पर अमल करते हुए उन्हें सुरक्षित परिसर की व्यवस्था कर दी जाएगी, साथ ही शीघ्र एनआईटी परिसर हेतु भूमि चयन की व्यवस्था भी कर दी जाएगी ताकि यह बहुद्देशीय संस्थान सफल रूप से संचालित हो सके।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »