Uttarakhand

चर्चित NHM घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश

देहरादून : उत्तराखंड कैबिनेट ने प्रदेश के चर्चित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में करोड़ों के घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। स्वास्थ्य विभाग को कैबिनेट की संस्तुत‌ि से संबंधित पत्र शुक्रवार को मिला। इसके साथ ही अल्मोड़ा में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में घोटाले की फाइल तैयार की गई है। यहां तीन सौ करोड़ के घोटाले के आरोप के मामले में शासन ऊहापोह में है।

इसकी वास्तविक राशि पता करने के लिए कमेटी गठित की जा रही है। इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को भी आदेश भेज दिया गया है। कैबिनेट के एनएचएम घोटालों की जांच को हरी झंडी देने के बाद विभाग फाइलों में दबे वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित शिकायती पत्र ढूंढने में लग गया है।

सबसे पहले अल्मोड़ा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दवाओं और उपकरणों की खरीद में हुए घोटालों की जांच खोली गई है। यह घोटाला वर्ष 2010 का है। इस घोटाले की शिकायत पर 26 जुलाई 2012 को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन महानिदेशक कार्यालय ने शासन को अब तक कोई जवाब नहीं दिया।

अब एनएचएम घोटालों की जांच शुरू हुई है तो सबसे पहले इस मामले की फाइल तैयार करके चला दी गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में मुख्य सचिव स्तर से जांच के आदेश कर दिए गए हैं। अल्मोड़ा मामले में निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि अभी उन्हें आदेश नहीं मिला है। लेकिन 300 करोड़ बहुत अधिक धनराशि है। प्रदेश का बजट ही दो सौ करोड़ का है। ऐसे में प्रकरण से संबंधित सभी कागजात मंगाए गए हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »