एनएचएम कर्मचारियों का कार्यवाहिष्कर जारी

जोशीमठ से विनय उनियाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों द्वारा दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार जारी रहा.
एन एच एम कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर कार्मिक हित में नीति बना कर उत्तराखंड समस्त एन एच एम कर्मिको हेतु डेड कैडर गठित कर सेवा एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत t&m कर्मिको को आउटसोर्सिंग के बजाय जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से करने व सभी कर्मचारियों की एच आर पॉलिसी लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी काफी समय से आंदोलन कर रहे है.
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी डॉक्टरों की कार, चार घायल
लेकिन उनकी मांगों पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नही हो पा रही है। इस मौके पर अनिता पंवार, रीता नंबूरी, डॉक्टर कैलाश चंद्र , हेमंत खंडूरी, अनुराधा सैलानी, शिवानी, नेहा परवीन,कांता रावत,दीपक, मोहित, शुभम आदि मौजूद रहे।