हरिद्वार-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जरता के लिये एन.एच.ए.आई. जिम्मेदार

- NHAI आया सूचना मांगने के बाद हरकत में ……
- अनुबन्धित कम्पनियों को दिए मार्ग के मरम्मत व रखरखाव का आदेश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के कुमाऊं से गढ़वाल व राजधानी को जोड़ने वाले प्रमुख हरिद्वार-काशीपुर हाइवे के जर्जरता व अत्यन्त खराब हालत तथा जानलेवा गडढों के लिये एन.एच.ए.आई. (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारी तथा सम्बन्धित निर्माण को अनुबंधित ठेकेदार जिम्मेदार हैं। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं से हुआ। सूचना मांगने के बाद मार्ग की मरम्मत करने के सम्बन्धित ठेकेदार कम्पनियों को एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों द्वारा आदेश दे दिये गये हैं।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने कुमाऊं से गढ़वाल तथा धर्म नगरी हरिद्वार तथा राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले तथा उ0प्र0 के बिजनौर जिले से गुजरने वाले प्रमुख राजमार्ग सं0 74 (हरिद्वार-काशीपुर) हाईवे की जर्जरता व अत्यन्त खराब हालत तथा जानलेवा गडढों तथा इसके लिये जिम्मेदार व्यक्तियों से सम्बन्धित सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई) की परियोजना कार्यान्वयन इकाई नजीबाबाद के परियोजना निदेशक ने पत्रांक 4367 दिनांक 04-12-2018 से सूचना उपलब्ध करायी है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परियोजना कार्यक्रम ईकाई नजीबाबाद द्वारा श्री नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग सं074 हरिद्वार-नगीना एवं नगीना -काशीपुर भाग के 4 लेन चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। संदर्भित परियोजना क्रियान्वयन हेतु भा0रा0रा0प्रा0 द्वारा क्रमंशः कॉरसन कॉरवियम कन्सट्रक्शन, गुरूग्राम (हरियाणा) तथा पी0एन0सी0 इन्फ्राटैक लि0, आगरा (उ0प्र0) को अनुबन्धित किया गया है। संबंधित परियोजनाओं की कार्य प्रारम्भ की तिथि 24-01-2018 एवं 28-10-2017 घोषित की गयी है एवं अनुबंध क्लॉज 10.4 के अनुसार कार्य प्रारम्भ की तिथि से राजमार्ग के रखरखाव एवं मरम्मत का उत्तरदायित्व अनुबंधित ठेकेदार का होगा।
श्री नदीम को मौजूदा राजमार्ग की सड़क की मरम्मत तथा रखरखाव के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के नाम, पते तथा फोन व ई-मेल की सूचना भी उपलब्ध करायी है। इसमें भा0रा0रा0प्रा0 के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुंसाई (फोन 01341-230163), प्रबंधक (तकनीकी) प्रेम सागर पाण्डेय (फोन 01341-230163) वरिष्ठ परियोजना समन्वयन कॉरसन कॉरवियम कन्सट्रक्शन, विकास मार्गव (फोन 9717081112) वरिष्ठ पात्रा सर्वेक्षक, अथार्टी इंजीनियर, इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रा0लि0 सतीश राजपूत (फोन 9412912105) तथा महा प्रबंधक पी.एन.सी. इन्फ्राटेक लि0 आगरा जस्टिन सोयम (फोन 9927100521) तथा टीम लीडर अथार्टी इंजीनियर ली एसोसिएट साउथ एशिया प्रा0लि0 धामपुर दिनेश मित्तल (फोन 7406285996) शामिल हैं।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार श्री नदीम के सूचना प्रार्थना पत्र 15-11-2018 को एन-एच- ए.आई को प्राप्त होने के बाद 28-11-2018 को हरिद्वार-नगीना सैक्शन पर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के किमी. 0 से 73 तक की मरम्मत व रखरखाव व खराब हालत सुधारने के आदेश हेतु सम्बन्धित निर्माण ठेकेदार/कम्पनी के अधिकारियों विकास मार्गव तथा प्रोजेक्ट हेतु जयराम शर्मा को अपने पत्रांक 4295 दिनांक 28-11-2018 से एन.एच.ए.आई. के प्रोजेक्ट डायरैक्टर पी0एस0 गुंसाई द्वारा दे दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त 29-11-2018 को नगीना-काशीपुर सैक्शन पर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 किमी. से 175 की मरम्मत व रखरखाव व खराब हालत सुधारने के आदेश सम्बन्धित निर्माण ठेकेदार/कम्पनी पी0एन0सी0 इंफ्राटेक लि0 के जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) जस्टिन सोयम को पत्रांक 4313 दिनांक 29-11-2018 से एन.एच.ए.आई. द्वारा दे दिये गये है।
श्री नदीम ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों के नाम पते, फोन व ई-मेल आईडी सहित प्राप्त सूचना को उनके द्वारा संचालित सूचना अधिकार नामक फेसबुक ग्रुप तथा सूचना अधिकार कानून पेज पर उपलब्ध करा दिया गया है ताकि इस खराब मार्ग से पीड़ित व्यक्ति सम्बन्धित अधिकारियों से सीधे शिकायत कर सके तथा मार्ग की जर्जरता के कारण दुर्घटना होने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी करा सके।