UTTARAKHAND
महबूबा मुफ्ती की फिलिस्तीन के समर्थन में प्रार्थना, जामा मस्जिद में नमाज पर रोक को लेकर सरकार की आलोचना

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने फिलिस्तीन के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की है. हम प्रार्थना करते हैं कि फिलिस्तीन जल्द ही इजरायल की तरफ से किए जा रहे अत्याचारों से मुक्त हो. दुर्भाग्य से, सरकार ने इस पवित्र दिन पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी है और मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया है. मैं राज्य सरकार के खिलाफ भी विरोध करती हूं, जो सिर्फ सब कुछ देख रही है और कुछ नहीं कर रही है.