इंदौर में भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की साधारण सभा संपन्न, रमेश मेंदोला बने नए अध्यक्ष
इंदौर में भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की साधारण सभा संपन्न, रमेश मेंदोला बने नए अध्यक्ष
इंदौर: भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की विशेष साधारण सभा में निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह प्रक्रिया रिटायर्ड हाईकोर्ट जज एवं निर्वाचन अधिकारी एस.एल. जैन की देखरेख में पूरी हुई।
सभा में सर्वसम्मति से रमेश मेंदोला को संघ का नया अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर मंडोला ने कहा, “मैं Soft ball India के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि हम सब मिलकर भारत में सॉफ्टबॉल को नई ऊंचाई देंगे।”
इंदौर में हुई Soft ball India की साधारण सभा में उपाध्यक्ष हेतु रूपलाल शर्मा, रजनी, अनिल जॉनसन, प्रदीप तलवलकर, लक्ष्मी, महासचिव प्रवीण अनावकर, सह सचिव, के. शोबन, शिवानी, ओमप्रकाश, वसीम, उमेश, कोषाध्यक्ष संतोष चुने गए।
नई कार्यकारिणी में भारद्वाज, राजेश कलेट, प्राची शर्मा, हिरल ठाकरे, मधुवंते निर्विरोध चुने गए।
रमेश मेंदोला ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि पूरी टीम मिलकर भारतीय सॉफ्टबॉल संघ को नई ऊंचाई तक ले जाएगी।