ENTERTAINMENT

लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के ”बरखा झूकि ऐगे” का वीडियो हुआ जारी

देहरादून : लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के गीत पुराने गीत बरखा झुकि ऐगे..के वीडियो का विमोचन देहरादून के अफसर ट्रांजिट हॉस्टल के सभागार में किया गया। राज्य में मानसून के दस्तक  देने के साथ ही इस वीडियो में जारी ये गीत बिल्कुल प्रासंगिक लग रहा है और वहीँ नेगी दा के इस गीत को पहाड़ी दगड़्या प्रोडक्शन द्वारा बहुत ही  खूबसूरती से फिल्माया गया है।

रेसकोर्स के ऑफिसर्स ट्रांजिस्ट हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में दुबारा स्वास्थ्य लाभ के बाद लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी भी पहुंचे। दगड्या प्रोडक्शंस के बैनर तले जारी ये गीत कुछ इस तरह से है। घरार्ररा..ऐ गे बरखा झुकि ऐ ग्ये..,सर्राररा डांड्यू मां कन कुएडी छै ग्ये.., करीब अस्सी के दशक में जब ये गीत आया था तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। अब इसे नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। इससे पहले नेगीदा का होरी गीत भी यूट्यूब पर लाखों लोग पसंद कर चुके हैं।

संजय दरमोड़ा शर्मा, डा.विनोद बछेती वीडियो के निर्माता व निर्देशन कविलास नेगी, सह निर्देशक सोहन चौहान, कैमरा निर्देशक गोविंद नेगी, चंद्रशेखर चौहान, प्रोडक्शन मैनेजर अब्बू रावत, शैलेन्द्र पटवाल, प्रोडक्शन टीम सेंडी गुसांई, अकित सेनवाल, वस्त्र सज्जा उषा नेगी, मेकअप संजय रावत, आर्ट निर्देशक कैलाश भट्ट हैं। मुख्य कलाकारों में मंजू बहुगुणा, मदन मोहन डुकलाण, संयोगिता ध्यानी, हरीश भारती, इंदु भट्ट, शैलेन्द्र पटवाल, अंजली नेगी, यशवंत सिरानी हैं।

गीत का फिल्मांकन चमोली जिले के रामणी गांव में हैं। इसी गीत की शूटिंग के दौरान नेगी दा कुछ अस्वस्थ हुए थे। वीडियो विमोचन के बाद नेगी दा के पुराने गीतों को कैसे संरक्षित रखा जाए इन पर गंभीरता से मंथन भी किया गया। नेगी दा ने कहा कि उन्हें नई पीढ़ी से इस दिशा में कुछ रचनात्मक करने की उम्मीद है। मौके पर नंद किशोर हटवाल, मदन मोहन डुकलान, गणेश खुगशाल गणी, कविलास नेगी आदि मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »