VIP विवाद में नया मोड़: उर्मिला सुरेश राठौड़ ने साझा की BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ तस्वीरें, ऑडियो वायरल करने की दी चेतावनी

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड में “VIP” एंगल को लेकर उठे विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में “VIP” का जिक्र करने वाली उर्मिला सुरेश राठौड़ ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने फेसबुक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।राठौड़ ने अपने पोस्ट में लिखा कि महेंद्र भट्ट से उनकी पहले भी मुलाकातें हो चुकी हैं और उन्होंने ही उन्हें “ज्वालापुर की सुरक्षित सीट” से चुनाव की तैयारी करने को कहा था।
अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष का यह कहना कि वे “उर्मिला” को नहीं जानते हैं, तथ्यों से परे है, क्योंकि उनकी एक साथ कई तस्वीरें सार्वजनिक रूप से मौजूद हैं।महिला ने पोस्ट में आगे लिखा,
“जब सार्वजनिक रूप से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो जवाब देना मेरा अधिकार है।”
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ज़रूरत पड़ने पर वो महेंद्र भट्ट से जुड़ी एक ऑडियो भी सार्वजनिक कर सकती हैं। राठौड़ ने फेसबुक पर लिखा— “क्या आज रात आपकी टांग उठाने वाली ऑडियो भी डाल दूं?”इस बयान के बाद उत्तराखंड की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है। चूंकि यह पूरा विवाद अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा हुआ है, इसलिए मामला और संवेदनशील हो गया है।
राजनीतिक हलकों में इस पर जोरदार चर्चा हो रही है।आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा था कि वे किसी उर्मिला को नहीं जानते। अब राठौड़ का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



