TEMPLES
केदारनाथ में सात लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुँचने का बना नया रिकॉर्ड
पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड 45 दिन में ही हो गया ध्वस्त
पहली बार एक ही दिन में 36 हजार से अधिक यात्री पहुंचे केदारनाथ
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ दर्शनों को आने वाले यात्रियों की संख्या ने वर्ष 2013 की आपदा के छह साल इस वर्ष नया यात्रा का नया रिकॉर्ड बना डाला है। पिछले साल यात्राकाल में केदारनाथ के कपाट खुलने से लेकर कपाट बंद होने तक सात लाख 32 हजार 241 श्रद्धालु पूरे सीजन में केदारनाथ पहुंचे थे। लेकिन, इस वर्ष तो यह रिकॉर्ड 45 दिन में ही यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है। जबकि, अभी केदारनाथ के कपाट बंद होने में चार महीने से अधिक का समय शेष है।
वर्ष 2015 से अब तक केदारनाथ पहुंचे यात्री
वर्ष———–यात्रियों की संख्या
2019——733000 (22 जून दोपहर तक)
2018——732241
2017——471235
2016——309533
2015——154430