नेहा कक्कड़ का ब्वॉयफ्रेंड से सोशल मीडिया पर हुआ पैचअप
DEHRADUN : “मैंने तुम्हे अपना सबकुछ दिया! प्यार, ख्याल, वक्त, खुशी, इज्जत, ज्ञान, सकारात्मकता, मेरे कॉन्टैक्ट्स, मेरे फैंस यहां तक कि संघर्ष से कमाई शोहरत भी। बदले में तुमने पल भर में सबकुछ भुला दिया। वह मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था। तुमने मुझे कई बार रुलाया है। अब मेरा जवाब है तुम्हें। गुड बाय !! “
उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली गायिका नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट लिखकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने यह सब कुछ ब्वॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली के लिए लिखा था। जैसे ही नेहा ने यह पोस्ट डाला, उनके फैंस ने हिमांश को जमकर बुरा-भला कहा।
नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर हिमांश ने पलटकर उन पर कोई नाराजगी जाहिर नहीं की। ना ही उन्हें बुरा-भला कहा। फौरन उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, ‘मैं वाकई खुशकिस्मत हूं कि मुझे आप जैसा प्यार करने वाला मिला। मुझे माफ कर दो ही-मैन। एक छोटी सी चीज की वजह से आपको इतना सुनने तो मिला और फिर भी आपने उसे अच्छे से हैंडल किया।’
नेहा कक्कड़ के माफी मांगते ही हिमांश कोहली ने उनके पोस्ट पर लिखा, ‘मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। जो भी होता है उसके पीछे एक वजह होती। इस घटना के बाद हमारा रिश्ता और भी मजबूत हुआ है।’
अब जब नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का पैचअप हो चुका है, तो यह कपल विदेश यात्रा पर रवाना हो चुका है। नेहा और हिमांश इन दिनों अमेरिका में हैं। नेहा ने जहां कैलिफोर्निया स्थित डिजनीलैंड का वीडियो पोस्ट किया है। वहीं हिमांश कोहली ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो लॉस एंजेलिस में ली गई है।