TEHRI-GARHWALUTTARAKHAND
लापरवाही : खेड़ागाड़ गांव में सड़क के मलबे में दबा मकान,दफ़न हुए तीन जिंदा
भाई-बहन सहित तीन मकान के मलवे में हुए जिंदा दफन
खेड़ागाड में एनएच-94 का पुश्ता मकान पर ढहा
दो मंजिला भवन मलबे की चपेट में आया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जिलाधिकारी ने दिये मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
एनएच-94 पर खेड़ागाड़ में सुबह तड़के चार बजे हुये इस घटना में तीन लोग के मलबे में दबकर करने की घटना को लेकर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं।
जांच अधिकारी एसडीएम युक्ता मिश्र को बनाते हुये तकनीकी कारणों की जांच के लिए लोनिवि ईई मौहम्मद आरिफ, पीएमजीएसवाई ईई आरबी तिवारी व ईई सिंचाई विभाग कमल सिंह को नामित किया है।
जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर डीएम ने तलब करने के निर्देश दिये हैं।