कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
डोईवाला (देहरादून) – 16 नवंबर 2025
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद गणेश गोदियाल दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम हरीश रावत, हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर सहित कांग्रेस के कई विधायक व दिग्गज नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में बदलाव के आगाज की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी।
इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड को ईमानदार टीम दी है, और निश्चित तौर पर 2027 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि एक ईमानदार छवि वाले व्यक्ति को कांग्रेस की कमान सौंपी गई है, जिससे पार्टी एकजुट होकर काम करेगी।



