Science & Technology

कोविड-19 से मुकाबले के लिए तैयार तुलसी तेल युक्त सैनिटाइजर

नेशनल बोटानिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने हर्बल तत्वों से युक्त हैंड सैनिटाइजर बनाया 

तुलसी के तेल में कीटाणुओं को मारने में सक्षम प्राकृतिक रूप से रोगाणु-रोधी गुण पाए जाते हैंः शोधकर्ता

उमाशंकर मिश्र

देशभर के वैज्ञानिक संस्थान कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं। नेशनल बोटानिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तुलसी के तेल जैसे हर्बल तत्वों से युक्त एक हैंड सैनिटाइजर बनाया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बनाया गया यह अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) की लखनऊ स्थित प्रयोगशाला एनबीआरआई ने इस हैंड सैनिटाइजर को सीएसआईआर के अरोमा मिशन के तहत तैयार किया है।

इसमें हर्बल घटक के रूप में तुलसी के तेल का उपयोग किया गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि तुलसी के तेल में कीटाणुओं को मारने में सक्षम प्राकृतिक रूप से रोगाणु-रोधी गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा, सैनेटाइजर में 60 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल का उपयोग किया गया है। इस उत्पाद की रोगाणु-रोधी गतिविधि के लिए इसका वैज्ञानिक रूप से परीक्षण भी किया गया है।

सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक प्रोफेसर एस.के. बारिक ने इस हर्बल हैंड सैनिटाइजर की तकनीक को लखनऊ की ही कंपनी मेसर्स सदगुरु बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड को व्यावसायिक उत्पादन के लिए हस्तांतरित किया है। इस संबंध में सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह हैंड सैनिटाइजर कंपनी द्वारा दिए गए ‘क्लीन हैंड जैल’ ब्रांड नाम से उपलब्ध होगा।

इंडिया साइंस वायर

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »